दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी की दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत प्रवास को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने भाजपा की राजनीति पर सवाल उठाते हुए पूछा कि जो दल पिछले 15 सालों से बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम पर राजनीति कर रहा था, वह आज खुद एक बांग्लादेशी नेता को भारत में ‘शरण और बिरयानी’ क्यों दे रहा है? आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना को भारत में शरण देने पर मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने BJP पर घुसपैठियों के मुद्दे पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि साल 2009 से 2024 तक जब शेख हसीना सत्ता में थीं, तब भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार उन पर भारत में लाखों घुसपैठिए भेजने का आरोप लगाती रही है.

आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत में शरण दिए जाने के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने भाजपा की नीतियों और दावों पर सवाल उठाते हुए केंद्र से स्पष्टीकरण की मांग की है. उन्होंने सवाल किया कि यदि भाजपा के अनुसार उन्हीं के कार्यकाल में घुसपैठ हुई, तो आज सरकार उन्हें संरक्षण क्यों दे रही है?

सौरभ भारद्वाज ने अपने बयान में तंज कसते हुए पूछा कि मोदी सरकार एक बांग्लादेशी पूर्व प्रधानमंत्री को आखिर शरण क्यों दे रही है और उन्हें सरकारी मेहमान की तरह ‘बिरयानी’ क्यों खिलाई जा रही है? उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कि अब समय आ गया है कि शेख हसीना को भारत से वापस भेजने पर विचार किया जाए.

आम आदमी पार्टी के नेता ने इसे केंद्र सरकार की दोहरी नीति करार दिया. उन्होंने संकेत दिया कि एक तरफ घुसपैठ के मुद्दे पर राजनीति की जाती है और दूसरी तरफ उसी शासन के प्रमुख को भारत में सुरक्षित स्थान दिया गया है, जो भाजपा के अपने पिछले दावों के विपरीत है.

बताते चले कि IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदने पर छिड़े विवाद के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला लेते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स से मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने को कहा. इस पर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में शेख हसीना को शरण देने पर सवाल उठाए. इस बाबत भाजपा नेताओं द्वारा जानकारी साझा करने पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब तो पीएम को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को भी वापिस लौटा देना चाहिए.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m