लुधियाना. मशहूर कवि सुरजीत पातर के निधन की वजह से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी ने सादे अंदाज में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. पप्पी ने श्री संकट मोचन बालाजी के मंदिर, गुरुद्वारा भगत चेत राम जी और गुरु द्वारा दुख निवारण साहिब में माथा टेका.
इस दौरान गुरुद्वारा साहिब में जोड़ों की सेवा की. इसके बाद वह विधायकों के साथ डीसी आफिस पहुंचे ओर नामांकन दाखिल किया. उनकी पत्नी मोनू पराशर ने बतौर कविरंग एजेंट नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके बेटे विकास पराशर, विधायक दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल, विधायक राजिंदर पाल कौर छीना, विधायक कुलवंत सिंह सिद्ध, विधायक मदन लाल बग्गा, गुरप्रीत गोगी, विधायक जीवन सिंह संगोवाल, विधायक सरबजीत कौर माणुके, केएनएस कंग, मार्कफैड चेयरमैन अमनदीप सिंह मोही, सुरेश गोयल, दीपक बांसल, शरणपाल सिंह मक्कड़, हरभूपिंदर सिंह धारोर, परमवीर सिंह आदि मौजूद थे. मुख्यमंत्री भगवंत मान दिवंगत कवि सुरजीत पातर के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट गए.
अब वह आज दोबारा लुधियाना आएंगे और जोधां के मेन बाजार से अशोक पराशर पप्पी के हक में रोड शो निकालेंगे. वहीं पष्पी ने बैंस ब्रदर्स को कांग्रेस में शामिल करने और बिट्टू द्वारा एक रात में एक करोड़ 80 लाख रुपए जुटाने पर सवाल खड़े किए. पप्पी के पास 1.25 लाख और पत्नी के पास 1.51 लाख रुपए है. उनके पास 200 ग्राम और पत्नी के पास 350 ग्राम सोना है. उनके पास 66.80 लाख और पत्नी के पास 40.27 लाख रुपए की कुल चल संपत्ति है.
अचल संपत्ति की बात की जाए तो पप्पी के पास सवा चार करोड़ और पत्नी के पास 3.45 करोड़ रुपए की है. कुल मिलाकर उनके पास कुल संपति 4.92 करोड़ और पत्नी के पास 3.85 करोड़ रुपए है. देनदारी की बात की जाए तो उनके पास 1.09 करोड़ रुपए और पत्नी को देनदारी 13 लाख रुपए है. 2022 के विधानसभा चुनाव के समय इनकी संपत्ति 9.8 करोड़ रुपए थी और देनदार 1.69 करोड़ रुपए थी.
- Rajasthan News: राजस्थान के तीन जवानों को आज अंतिम विदाई, धरने पर बैठे बीजेपी विधायक
- Delhi Election 2025: चुनाव आयोग ने जारी की अंतिम वोटर लिस्ट, दिल्ली में बढ़ गए 3 लाख वोटर
- सरपंच और सचिव का खेलाः निर्माण के नाम पर सरकार को लगाया लाखों का चूना, अधूरी नालियां, पानी टैंकर की कमी और अन्य अधूरे कार्यों से ग्रामीण परेशान
- मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव : दो से तीन दिनों के भीतर हो सकता है तिथि का ऐलान, भाजपा और सपा के बीच होगा मुकाबला, BJP ने कसी कमर
- जादू-टोना करने के आरोप में छत्तीसगढ़ के छह लोग मलकानगिरी में गिरफ्तार