Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (ACB) ने बिजली विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ओसियां में बिजली विभाग के टेक्नीशियन बजरंग दास को ₹14,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। बजरंग दास आऊ तहसील के गोरछीय बेरा GSS पर कार्यरत था और कृषि कनेक्शन के बिलों की गणना और समय पर बिल जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।

ACB की कार्रवाई: सत्यापन के बाद ट्रैप ऑपरेशन
शिकायत मिलने के बाद ACB की टीम ने पहले मामले का सत्यापन किया और फिर ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। ट्रैप के दौरान बजरंग दास को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। फिलहाल ACB की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
5 मार्च को भी पकड़ा गया था भ्रष्ट इंजीनियर सुपरवाइजर
इससे पहले 5 मार्च को ओसियां में इंजीनियर सुपरवाइजर ऋषिकेश मीणा और उसके दलाल कैलाश प्रजापत को ₹5,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बिजली की VCR (विजिटिंग रिपोर्ट) नहीं भरने के एवज में रिश्वत मांगी थी। एसीबी की टीम ने जाखण में सत्यापन के बाद दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया था।
पढ़ें ये खबरें
- 2 जुलाई महाकाल भस्म आरती: बाबा महाकालेश्वर के मस्तक पर चंद्र, शेषनाग अर्पित कर शृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- Bihar Morning News: आज रक्षा मंत्री मंत्री राजनाथ सिंह आएंगे पटना, आज कांग्रेस कार्यालय में होगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, आज जदयू कार्यालय में होगा जनसुनवाई कार्यक्रम, आज राजद कार्यालय में होगी बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- 02 July Horoscope : मेष राशि के जातकों को आज होगा धन लाभ, मकर के हिस्से आएंगी चुनौतियां, जानिए अपना राशिफल …
- Leopard Attack Video: कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, बछड़े को बनाया शिकार, दहशत में लोग
- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 3 करोड़ की लागत से बनने वाला बैराज डैम, अधिकारी और ठेकेदार पर लगे मिलीभगत के आरोप