Bihar News: सारण जिले के तरैया विधानसभा से आम आदमी पार्टी की भावी प्रत्याशी मनोरंजन सिंह ने जन संपर्क क्षेत्र भ्रमण के दौरान बताया कि आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव के नेतृत्व में चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
जनता में गया है सकारात्मक संदेश
इसी कड़ी में तरैया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी ने यह संकेत दिया कि प्रदेश संयुक्त सचिव मनोरंजन सिंह तरैया से आम आदमी पार्टी के संभावित प्रत्याशी होंगे. मनोरंजन सिंह की सादगीपूर्ण जीवनशैली, पारदर्शी छवि और सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए क्षेत्र की जनता में अत्यंत सकारात्मक संदेश गया है.
आप ने लाया वास्तविक परिवर्तन
बैठक में उपस्थित स्थानीय जनसमूह ने मनोरंजन सिंह के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का आश्वासन दिया. इस दौरान मनोरंजन सिंह ने इसुआपुर के दर्जन गांवों में जनसंपर्क किया. वहीं लोगों ने समर्थन देने का वादा किया. जनसंपर्क के दौरान मनोरंजन सिंह ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली-पानी, महिला कल्याण, वृद्धावस्था पेंशन, तीर्थ यात्रा और मोहल्ला क्लीनिक जैसी योजनाओं के माध्यम से आम जनता के जीवन में वास्तविक परिवर्तन लाया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: IAS टॉपर शुभम कुमार संभालेंगे भागलपुर में नगर आयुक्त की कमान, पढ़े पूरी खबर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें