पणजी/नई दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा की पणजी सीट से विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है. 28 अगस्त यानी आज अलग-अलग राज्यों की चार विधान सभा सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना हुई. पणजी सीट से मनोहर पर्रिकर कांग्रेस के गिरीश राय चंदोनकर को 4803 वोटों से हराया जबकि गोवा की वालपोई सीट से बीजेपी के ही विश्वजीत राणे ने जीत दर्ज कर ली है.
जबकि दिल्ली की बवाना सीट पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. यहां शुरु से लगातार कांग्रेस और आप के बीच के बीच एक दूसरे से आगे होने और पछाड़ने का खेल चला लेकिन अब 18 वें राऊंट के बाद आप उम्मीदवार रामचंद्र ने करीब 15 हज़ार वोटों की अहम बढ़त हासिल कर ली है. बीजेपी तीसरे स्थान पर है.
बीजेपी विधायक सिद्धार्थ कुनकालीनेकर के हाल ही में अपने पद से इस्तीफा देने के कारण पणजी सीट खाली हुई थी. मनोहर पर्रिकर के सामने कांग्रेस के गिरिश चंदोनकर लड़ रहे हैं. अपना वोट डालने के बाद पर्रिकर ने कहा था, मैं कोई अनुमान नहीं लगाऊंगा, पर जीत काफी ठोस होगी.
दिल्ली, आंध्र प्रदेश और गोवा के उपचुनाव में पहली बार मतदान की पर्ची देने वाली मशीन (वीवीपीएटी) का इस्तेमाल किया गया था. गोवा में पणजी सीट के लिए उपचुनाव में 70 प्रतिशत और वालपोई में 79.80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.