arvind kejriwalनई दिल्ली। पंजाब और एमसीडी में हाथ जला चुकी आम आदमी पार्टी गुजरात में विधानसभा चुनाव नहीं लडे़गी. हांलाकि पार्टी ने इसका खुलासा नहीं किया है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पीएसी को लेना है लेकिन पार्टी के बड़े नेता इस बात पर राज़ी हो चुके हैं.

दरअसल जून के पहले हफ्ते में पार्टी ने गुजरात इकाई से रिपोर्ट मांगी थी.  गुजरात इकाई ने कहा था कि वहां कुछ ही सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि पार्टी का संगठन राज्य में तैयार नहीं है और पंजाब व दिल्ली एमसीडी के चुनावों की हार की वजह से कार्यकर्ताओं का मनोबल ध्वस्त है. इस रिपोर्ट के आधार पर बड़े नेताओं ने गुजरात में चुनाव न लड़ने का इरादा बना लिया है.

अब पार्टी अगले साल होने वाले कर्नाटक, मध्यप्रदेश और राजस्थान विधासभा चुनाव पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी.