AAP Leader Murder Case Jalandhar: जालंधर. जालंधर में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पूर्व पार्षद रोहन सहगल सहित चार लोगों पर एक युवती की हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में आगे और भी कई तथ्य सामने आने बाकी हैं. आरोप है कि शिव विहार कॉलोनी में पिछले साल 31 अगस्त को 20 साल की घरेलू नौकरानी निखिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को आत्महत्या का रूप दिया गया.

मामले की जांच जालंधर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से भेजी गई जीरो FIR को ध्यान में रख कर जांच शुरू की है. यह शिकायत निखिता के पिता सूरत वर्मा ने की है जो निबोरिया लोकाहवा (बृजमनगंज, यूपी) के रहने वाले हैं. उन्होंने पुलिस और अदालत में यह जानकारी दी थी. उनका कहना है कि जालंधर पहुंचकर उन्हें पता चला कि उनकी बेटी का शव फंदे से लटका मिला, लेकिन परिस्थितियां आत्महत्या जैसी बिल्कुल नहीं थीं.

Also Read This: SAD नेता नछत्तर सिंह गिरफ्तार ! तरनतारन उपचुनाव में बाधा डालने का आरोप

AAP Leader Murder Case Jalandhar
AAP Leader Murder Case Jalandhar

न्याय की मांग करने पर धमकियां दी गई

फिलहाल मौत के मामले में AAP नेता व पूर्व पार्षद रोहन सहगल, उनकी मां नगीना सहगल, मृतका की बुआ कृष्णा वर्मा और एक अन्य व्यक्ति शिव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. परिजनों का आरोप है कि निखिता की हत्या कर उसे खुदकुशी जैसा दिखाया गया और मामले में न्याय की मांग करने पर उन्हें धमकियां भी दी गईं.

यूपी से लड़ रहे केस (AAP Leader Murder Case Jalandhar)

परिवार अंतिम संस्कार के बाद यूपी लौट गया और वहीं से न्याय की लड़ाई जारी रखी गई. अब थाना-7 में FIR नंबर 179 दर्ज कर ली गई है, जिसकी पुष्टि थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह ने की है. यह मामला तब सामने आया था जब 31 अगस्त की सुबह कोठी नंबर 125(ए) में पड़ोस की महिला रुचि ने निखिता का शव देखा था.

Also Read This: पंजाब कैबिनेट बैठक : 24 नवंबर को आनंदपुर साहिब में होगा विधानसभा का विशेष सत्र