Delhi Assembly Election: AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में हुए हमले को लेकर CM आतिशी (Atishi) ने BJP पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने आ संयोजक को मारने के लिए हार्डकोर गुंडे भेजे थे. भारतीय जनता पार्टी चुनावी हार की डर से अब उन्हे मारने की कोशिश कर रही है.” वहीं आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने इस घटना को अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि जूते और रुपए बाट लिया. हर हथकंडे अपनाकर देख लिया. चुनाव नहीं जीत पा रहे तो अब ये लोग केजरीवाल को मारने की साजिश में जुट गए हैं.
उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद भी इलेक्शन कमीशन कुछ नहीं कर रहा है. चुनाव आयोग के अधिकारी चुप हैं. जबकि इस वक्त सबसे ज्यादा पावर उसी के पास है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. आतिशी ने ये भी कहा कि प्रवेश वर्मा ने अपने पास हार्ड कोर क्रिमिनल रख हुआ है. ये गुंडे अरविंद केजरीवाल और आप के लिए रखा गया है. हमले में शामिल दूसरा शख्स रोहित त्यागी है, जो लगातार प्रवेश वर्मा के साथ रहता है और प्रवेश वर्मा के प्रचार में शामिल रहा है.”
उन्होंने आगे कहा, “इस मामले में दूसरा आरोपी भी अपराधी है. उस पर 2011 में चोरी का एक मामला और हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज है, जिसमें 10 साल की सजा का प्रावधान है. तीसरा शख्स जो वहां मौजूद था, उसका नाम सुमित है, उस पर भी चोरी, डकैती और हत्या के प्रयास का मामला चल रहा है.”
आतिशी के अनुसार, “इन सभी मामलों से पता चलता है कि शनिवार को अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वाले तीनों गुंडे कोई साधारण बीजेपी कार्यकर्ता नहीं, बल्कि प्रशिक्षित गुंडे और अपराधी हैं. यह साफ है कि चुनाव की घबराहट में बीजेपी अब अरविंद केजरीवाल को मारने की कोशिश कर रही है.”
आतिशी ने पूछा है कि कौन थे ये लोग जिन्होंने हमला किया? अगर ये ईंट लग जाती तो क्या होता? आतिशी ने कहा शैंकी आपराधिक किस्म का व्यक्ति है. राहुल उर्फ शैंकी पर डकैती जैसे अपराधिक मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ आईपीसी 394 के तहत भी मामला दर्ज है.
केजरीवाल की हत्या की साजिश- संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने इस मसले पर कहा, “ये हत्यारे किस्म के लोग पूर्व सासंद प्रवेश वर्मा का प्रचार करने आए हैं या अरविंद केजरीवाल को मारने. आखिर ये किसलिए दिल्ली में आए हैं? आए दिन अरविंद केजरीवाल पर हमला हो रहा है. आज देश में कोई भी संस्था बची है तो उसे मैं बताना चाहता हूं कि ये एक घटना नहीं है बल्कि ये अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश है.” उन्होंने प्रवेश वर्मा के आरोपों के जवाब में कहा कि सारे चीज का वीडियो मौजूद है. प्रवेश वर्मा का आरोपी पर गाड़ी चढ़ाने वाला बयान बचाव की कोशिश भर है. हमारे पास वीडियो है. अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थर फेके गए हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक