बठिंडा. चार लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार बठिंडा देहात आप विधायक अमित रतन को अदालत ने गुरुवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पटियाला जेल भेज दिया है. अमित रतन को 22 फरवरी की रात करनाल से गिरफ्तार किया गया था. उसी दिन से वह विजिलेंस के पास रिमांड पर चल रहे थे.

विजिलेंस के डीएसपी कुलवंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रिमांड के दौरान उनसे पूछताछ की जा चुकी है. यही वजह है कि विजिलेंस ने आप विधायक का रिमांड नहीं मांगा. वहीं सिंह ने अमित रतन को बठिंडा के बजाय पटियाला जेल भेजे जाने के सवाल पर कहा कि उन्होंने यह अपील इसलिए की थी क्योंकि बठिंडा जेल में ए- श्रेणी के गैंगस्टर हैं, जहां विधायक की जान को खतरा हो सकता है.

विजिलेंस को कुछ नहीं मिला

विधायक अमित रतन के वकील हरपिंदर सिंह सिद्धू का कहना है कि रिमांड के दौरान विजिलेंस आप विधायक से कुछ बरामद नहीं कर पाई है. विधायक ने 2017 और 2022 के चुनाव में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव लड़े थे, साथ ही अपनी संपत्ति के बारे में सही-सही जानकारी भी दी थी. उन्होंने आगे यह भी कहा कि विजिलेंस ने विधायक के चंडीगढ़ और पटियाला स्थित आवास से जो दस्तावेज लिए थे, उनकी जांच के दौरान विजिलेंस को कुछ नहीं मिला.

वहीं सिंह ने अमित रतन को बठिंडा के बजाय पटियाला जेल भेजे जाने के सवाल पर कहा कि यह अपील उन्होंने इसलिए की थी क्योंकि बठिंडा जेल में ए- श्रेणी के गैंगस्टर हैं, जहां विधायक की जान को खतरा हो सकता है. बता दें कि इससे पहले उक्त मामले में विधायक के करीबी रिशम गर्ग को 16 फरवरी को सर्किट हाउस बठिंडा से गिरफ्तार किया गया था, जो अब 10 मार्च तक न्यायिक हिरासत में है.