मोगा, पंजाब। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का पंजाब फेरा भी काफी बढ़ गया है. वे हर बार अलग-अलग वर्गों को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे कर रहे हैं. इधर कांग्रेस ने भी अपना चुनाव अभियान शुरू कर दिया है. आज पंजाब के मोगा में कांग्रेस की रैली थी. इस रैली में सीएम चन्नी ने अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका दिया है. दरअसल AAP (आम आदमी पार्टी) के विधायक जगतार जग्गा ने केजरीवाल की ‘झाड़ू’ छोड़ कांग्रेस का ‘हाथ’ थाम लिया है.

एक बार फिर टकराए सिद्धू और CM चन्नी, केबल टीवी नेटवर्क ‘फास्टवे’ के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर साधा निशाना

 

बता दें कि पंजाब विधानसभा में 117 सीटें हैं. इन 3-3 महीनों में पंजाब की राजनीति में काफी उथल-पुथल मची रही है. पहले सुनील जाखड़ को हटाकर नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया गया. फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सितंबर में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं चरणजीत सिंह चन्नी सूबे के मुख्यमंत्री बन गए. इस महीने कैप्टन ने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बना ली.

पटियाला का पावर गेम हारे कैप्टन अमरिंदर सिंह, अपने गढ़ में ही करीबी मेयर संजीव शर्मा बिट्‌टू की नहीं बचा सके कुर्सी

 

गुरुवार को CM चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू मोगा पहुंचे. यहां सीएम चन्नी अकाली दल और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाने साधे. इस मौके AAP के विधायक जगतार जग्गा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने पिछले विधानसभा सेशन में इसके संकेत दे दिए थे. कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ने उनका कांग्रेस में स्वागत किया. हालांकि यहां पहुंचने पर भी सीएम के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुआ. सीएम चन्नी ने कहा कि हमने अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को कोर्ट जाने के लिए मजबूर कर दिया. सुखबीर बादल भी झूठे आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को पंजाब के बारे में कुछ नहीं पता. बाहर का आदमी पंजाब में राज नहीं करेगा. पंजाब पर पंजाबियों का ही राज होगा. चन्नी ने कहा कि केजरीवाल ड्रामेबाज हैं. उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वे दिल्ली में महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए क्यों नहीं देते.