दिल्ली. दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ आम आदमी पार्टी के विधायकों की मारपीट के मामले में एक नया विवाद सामने आ गया है. पार्टी के एक और विधायक ने इस बार इस मामले पर कांड कर दिया है.

मुख्य सचिव से मारपीट के मामले को लेकर जहां आम आदमी पार्टी के दो विधायक इस समय तिहाड़ जेल की हवा खा रहे हैं वहीं पार्टी के एक और विधायक ने कुछ ऐसा कर दिया है कि पार्टी असहज हो गई है.

दरअसल, आम आदमी पार्टी के उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान ने बड़ा बयान दिया है. उनके बयान के बाद ही आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलें और बढ़ गई हैं. बालियान ने कहा कि दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ जो हुआ वो सही हुआ, मैं तो कहता हूं कि ऐसे अधिकारियों को ठोकना चाहिए. आम आदमी पार्टी के विधायक यहीं नहीं रुके वे बोले कि जो अधिकारी आम आदमी का काम रोक कर बैठे हैं ऐसे अधिकारियों के साथ ऐसा ही सलूक होना चाहिए.

अब आम आदमी पार्टी के विधायक के इस बयान के बाद दिल्ली का सियासी माहौल और गर्मा गया है. भाजपा, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल आम आदमी पार्टी पर हमला करने की फिराक में थे अब उनको एक औऱ मौका मिल गया है.