नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के खिलाफ जांच की मांग को लेकर दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायकों का रात भर चल रहा धरना मंगलवार सुबह भी जारी रहा. AAP विधायकों ने वी.के. सक्सेना पर खादी ग्राम उद्योग (KVIC) के अध्यक्ष होने के दौरान 1400 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ जांच की मांग करने के लिए विधानसभा परिसर के अंदर महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे विरोध प्रदर्शन किया.

इस बीच भाजपा विधायक भी उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर विधानसभा परिसर के अंदर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की मूर्तियों के नीचे विरोध प्रदर्शन करते दिखे. केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच जारी तनातनी आम आदमी पार्टी ने सोमवार को दिल्ली के एलजी वी.के. सक्सेना पर नोटबंदी के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

सत्ता के दुरुपयोग का आरोप

पार्टी ने नोटबंदी के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने के अलावा खादी आयोग के अध्यक्ष के रूप में सत्ता का दुरुपयोग करने पर एलजी को बर्खास्त करने की मांग की. आप के वरिष्ठ नेता और विधायक आतिशी ने आरोप लगाया कि “नोटबंदी के दौरान जब पूरा देश दिनभर लाइन में खड़ा था, तब दिल्ली के एलजी वी.के. सक्सेना अपने काले धन को सफेद करने में लगे हुए थे. तत्कालीन खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष वी.के. सक्सेना ने पूरे भारत में खादी स्टोर के कैशियर पर अपनी पुरानी बेहिसाब करेंसी को नए में बदलने के लिए दबाव डाला”.

National

इसे भी पढ़ें :