लुधियाना। पंजाब में आम आदमी पार्टी के 2 विधायकों ने भाजपा ज्वाइन करने के लिए उन्हें करोड़ों रुपये का ऑफर मिलने का दावा किया है. जलालाबाद से विधायक गोल्डी कंबोज के मुताबिक, उन्हें 25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया, जबकि लुधियाना दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजिंदरपाल कौर छीना ने बताया कि उन्हें 5 करोड़ रुपये और लोकसभा टिकट की पेशकश की गई. दोनों विधायकों को यह ऑफर फोन पर मिले, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. Read More – Lok Sabha Election 2024 : अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से CM भगवंत मान के कंधों पर आई दिल्ली और पंजाब की जिम्मेदारी
वाट्सऐप पर आया था काॅल
विधायक राजिंदरपाल कौर छीना ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले अज्ञात व्यक्ति ने वाट्सऐप पर काॅल कर आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने का लालच देते हुए 5 करोड़ रुपये की ऑफर दी थी. साथ ही उस कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने महिला विधायक को लोकसभा टिकट दिलाने की भी पेशकश की थी, जिसके बाद विधायक ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत सौंप दी. डीसीपी जसकिरणजीत सिंह तेजा ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
विधायक को विदेशी नंबर से आया कॉल
विधायक गोल्डी कंबोज का आरोप है कि विदेशी नंबर से काॅल कर उन्हें बीजेपी में शामिल होने की बात कही गई और 25 करोड़ रुपये का ऑफर भी दिया गया. साथ में धमकी दी कि पार्टी में शामिल नहीं होने पर अंजाम बुरा होगा. जलालाबाद के डीएसपी एआर शर्मा ने कहा कि विधायक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच करने के लिए डायरेक्टर विजिलेंस ब्यूरो को भेज दिया है. उधर इस बारे में हलका विधायक गोल्डी कंबोज ने कहा कि उन्हें 26 मार्च रात 12.52 बजे विदेशी नंबर से काल आया था. कॉल करने वाले ने अपना नाम सेवक सिंह बताया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक