लखनऊ. उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर एक बार फिर सियासी पारा हाई हो गया है. राजनैतिक पार्टियों ने भी अपनी कमर कसना शुरु कर दी हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी यूपी ने सभी सीटों पर पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने और 633 निकाय प्रभारियों का ऐलान कर दिया है. इधर, निकाय चुनाव को लेर AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान सामने आया है.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पार्टी शहरों की सफाई और ‘हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ’ का नारा लेकर जनता बीच जाएगी. इसके साथ ही अगले 15 दिनों तक सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है.

इसे भी पढे़ं- UP में 8 IPS अफसरों के तबादले, लखनऊ ज्वाइंट सीपी पीयूष को एडीजी जोन लखनऊ बनाया गया

संजय सिंह ने कहा कि उम्मीद है निकाय चुनाव जल्द होंगे. AAP कार्यकर्ता बहुत संघर्ष कर रहे हैं. 633 नगर निकाय के प्रभारी घोषित कर रहे हैं. विपक्ष के लोगों पर कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों पर FIR दर्ज की जा रही है.

इसे भी पढे़ं- संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी भीषण आग, दंपति समेत 5 लोगों की जलकर हुई मौत

आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के बजट से आज तालिबान खुश है. तालिबान को मुफ्त गेहूं दिया जाता है. आलू किसान को उनका दाम नहीं मिल रहा है.

पढ़ें नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –