कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के हारामऊ गांव में देर रात घर के छप्पर में आग लग गई. जिससे घर में सो रहें दंपति और तीन बच्चों की जलकर मौत गई. बताया जा रहा है कि सभी झोपड़ी में सो रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही गांव में हो-हल्ला मच गया. सूचना मिलते ही डीएम एसपी समेत तमाम आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

दरअसल, हारामऊ गांव में एक बंजारा डेरा है. डेरा में अचानक एक झोपड़ी से आग की लपटें देख गांव में हो-हल्ला मचने लगा. जब तक लोग आग बुझाने की कोशिश करते तब तक झोपड़ी में सो रहे सतीश (30) पुत्र प्रकाश, काजल (26) पत्नी सतीश के अलावा दो बेटों सनी (6), संदीप ( 5 ) और बेटी गुड़िया (3) की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं बचाने में दंपत्ति की मां बुरी तरह झुलस गई जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा हैं.

इधर, सूचना मिलते ही एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति समेत आसपास के थाना क्षेत्रों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए हैं. घटना के कारणों की जांच फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर कर रही है.

डीएम नेहा जैन व एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति पहुंचे व जानकारी ली. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य लिए व जांच की. एसपी ने बताया की जांच के बाद कारण पता चलेगा. पड़ोसी अजय पाल ने बताया की झप्पर गिर जाने से भागने का मौका न मिल सका.

पढ़ें नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –