Raghav Chadha Roadshow: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (MP Raghav Chadha) ने दिल्ली में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने आप सरकार की उपलब्धियां गिनाई। वहीं उन्होंने दिल्ली में फिर एक बार सरकार बनाने का दावा भी किया हैं। सांसद ने कहा कि यह जीत आपकी होगी, आपके सपनों की होगी। दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी।

सोमवार को AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली की रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी प्रदीप मित्तल के लिए रोड शो किया। उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत का भरोसा जताया है। रोड शो के दौरान राघव ने क्षेत्र की जनता से संवाद किया और कहा कि जिस तरह से लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर आकर हमारा स्वागत कर रहे हैं, प्यार बरसा रहे हैं और हमें आशीर्वाद दे रहे हैं, वह दिल को छू लेने वाला है।

ये भी पढ़ें: Delhi Election में 29 प्रत्याशी अनपढ़: 46% ने की 5वीं से 12वीं के बीच पढ़ाई, 25-30 साल की आयु वाले उम्मीदवारों की संख्या में आई गिरावट

हर परिवार का जीवन आसान बनाया- सांसद राघव चड्ढा

सांसद राघव चड्ढा ने क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी का यह समर्थन हमारे लिए हौसला बढ़ाने वाला है। आप ही हमारी ताकत हैं। इस बार भी हम आपके समर्थन और विश्वास से दिल्ली को और बेहतर बनाने का संकल्प लेते हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली-पानी जैसे बुनियादी क्षेत्रों में अभूतपूर्व काम किया है। हमने सरकारी स्कूलों की हालत सुधारी, मोहल्ला क्लीनिक के जरिए सभी को मुफ्त और बेहतरीन इलाज दिया और दिल्ली को सस्ती बिजली और मुफ्त पानी देकर हर परिवार का जीवन आसान बनाया है।

AAP नेता बोले- यह दिल्लीवासी की उम्मीदों और अधिकारों का चुनाव है

उन्होंने कहा कि यह आपकी ही पार्टी है, जो आपकी जरूरतों और परेशानियों को समझती है और उन्हें हल करने का काम करती है। हमारा मकसद है कि हर युवा को रोजगार मिले, हर परिवार में खुशहाली आए। महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर बात करते हुए राघव ने कहा कि दिल्ली में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाना और उनके लिए नए अवसर पैदा करना हमारी प्राथमिकता है। यह चुनाव सिर्फ एक पार्टी का नहीं, बल्कि हर दिल्लीवासी की उम्मीदों और अधिकारों का है।

ये भी पढ़ें: 3 गारंटी नहीं हुई पूरी: अरविंद केजरीवाल ने मंच से कबूली अपनी गलती, कह दी ये बड़ी बात…

रोहिणी में इनके बीच होगा मुकाबला

आपको बता दें कि दिल्ली की रोहिणी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने प्रदीप मित्तल को चुनावी मैदान में उतारा हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने विजेंद्र गुप्ता और कांग्रेस ने सुमेश गुप्ता को टिकट दिया है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा। वहीं 8 फरवरी 2025 को रिजल्ट जारी किए जाएंगे।