रायपुर. आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा दो दिवसीय छत्तीसढ़ प्रवास पर आज सुबह रायपुर पहुंची.  दो दिवसीय प्रवास के दौरान 30 को बिलासपुर और 31 अगस्त को रायपुर में विजन छत्तीसगढ़ के तहत युवा संवाद करेंगी. जिसमें प्रदेश के युवाओं विशेषकर कालेज के विद्यार्थियों से राजनीति में युवाओं की भागीदारी को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा करेंगी.

रायपुर पहुंचते ही अलका लांबा ने कहा  2010 के बाद आज छत्तीसगढ़ आने का मौका मिला, युवाओं से संवाद करके छत्तीसगढ़ आज कहां होना चाहिए था उस पर संवाद होगा. उन्होंने कहा  दिल्ली सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर जो काम किया वो भाजपा 15 सालों में नही कर पाई.  बता दे कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के चुनाव में डोर टू डोर अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी थी जिसकी वजह से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी. अब इसी रणनीति को अमलीजामा पहनाने दिल्ली के केंद्रीय नेता लगातार छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे.