लखनऊ। मीडिया संस्थानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. आप कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के खोखले दावों की पोल खोलने पर इन संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

आप पार्टी के सांसद संजय सिंह ने संसद में छापेमारी की निंदा करते हुए आवाज उठाए जाने की बात कही थी. जिस पर आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैसरबाग इलाके के निगम हजरत महल पार्क के पीछे स्वास्थ्य भवन चौराहे पर प्रदर्शन किया गया.

इसे भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में 7 आईपीएस के तबादले, आने वाले दिनों में भारी फेरबदल के आसार…

इस दौरान नारेबाजी करते हुए देश में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की सच्चाई सामने लाने पर मीडिया संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. विरोध-प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने कैसरबाग एसीपी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

Read more – Farmers Protest Commences at Jantar Mantar ; Delhi Police Deploys 2,500 Officials and 3,000 Paramilitary Personnel