नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी का फैसला किया है. टीम ने एक विकेट खोकर 50 से ज्यादा रन बना लिए हैं. संजू सैमसन और पृथ्वी शॉ की जोड़ी इस समय क्रीज पर मौजूद है. कप्तान शिखर धवन 13 रन बनाकर आउट हुए.

फाइनल मुकाबले में टीम ने 6 अहम बदलाव किए गए हैं. पांच खिलाड़ी आज वनडे अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है. ये खिलाड़ी संजू सैमसन, नीतीश राणा, चेतन सकारिया, के. गौतम और राहुल चाहर है. इसके अलावा तेज गेंदबाज नवदीव सैनी को भी टीम में शामिल किया गया है.

भारतीय ओपनर्स ने तेज शुरुआत की है. शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने मैच के पहले ही ओवर में 11 रन जड़ दिए. इस ओवर में 1 चौका पड़ा और 5 रन वाइड से आए. अगला ओवर भी श्रीलंका के लिए महंगा रहा. स्पिनर अकिला धनंजय के इस ओवर में 8 रन बने.

टीम इंडिया को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा. वह 11 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. तेज गेंदबाज चमीरा ने उनका विकेट लिया. 28 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है. 2.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 28-1 है.

भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, के गौतम, राहुल चाहर, नवदीव सैनी, चेतन सकारिया.

देखिए वीडियो-

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus