दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने राजधानी की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) की कार्यकर्ता और स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) की अध्यक्ष रचना यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात पिछले सप्ताह सामने आई थी। घटना के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजधानी में अपराध बेलगाम हो चुके हैं और आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। आप नेताओं का आरोप है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

पति की हत्या की गवाह थीं रचना

रचना यादव की यह त्रासदी अकेली नहीं है। साल 2023 में उनके पति विजेंद्र यादव की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा था और फिलहाल अदालत में विचाराधीन है। रचना यादव उस केस में मुख्य चश्मदीद गवाह थीं और लगातार न्याय की लड़ाई लड़ रही थीं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रचना यादव जल्द ही अदालत में गवाही देने वाली थीं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या उसी मामले को कमजोर करने और गवाहों को डराने या खत्म करने के मकसद से की गई हो सकती है। रचना यादव अपने पीछे दो बेटियों को छोड़ गई हैं। इस दोहरी हत्या की घटनाओं ने न सिर्फ परिवार को तोड़ दिया है, बल्कि गवाहों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

AAP नेताओं ने शोक सभा में दी श्रद्धांजलि

शालीमार बाग में आम आदमी पार्टी (AAP) की कार्यकर्ता और आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रचना यादव की हत्या के बाद मंगलवार को शोक सभा आयोजित की गई। इस दौरान AAP दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और विधायक संजीव झा ने शोक सभा में हिस्सा लिया, परिवार से मुलाकात की और रचना यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में हत्यारे साफ दिखाई दे रहे हैं, इसके बावजूद पुलिस की कार्रवाई बेहद लचर है। उन्होंने घटना को अत्यंत निंदनीय बताते हुए दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए।

AAP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस स्थान पर हत्या हुई, वह मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आवास से महज 400 मीटर की दूरी पर है, इसके बावजूद अपराधियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही। AAP ने साफ किया कि पार्टी पीड़ित परिवार को हर स्तर पर न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी और इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। सौरभ भारद्वाज ने दोहराया कि पार्टी दोषियों को सजा दिलाने और परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

क्या है मामला?

दिल्ली के शालीमार बाग के बीसी ब्लॉक में आम आदमी पार्टी (AAP) की कार्यकर्ता और आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रचना यादव की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावरों ने रचना यादव को उनके घर के पास ही निशाना बनाया। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने पहले रचना यादव से उनका नाम पूछा। जैसे ही उन्होंने हां में जवाब दिया, आरोपियों ने सिर में गोली मार दी। ताबड़तोड़ फायरिंग में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में हत्यारे साफ दिखाई दे रहे हैं, जिनके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हालांकि, घटना को कई दिन बीत जाने के बावजूद अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे स्थानीय लोगों और राजनीतिक दलों में आक्रोश है। इस हत्या को लेकर आशंका जताई जा रही है कि यह वारदात गवाहों को डराने और पुराने हत्या मामले को कमजोर करने के इरादे से अंजाम दी गई हो सकती है, क्योंकि रचना यादव अपने पति की हत्या के मामले में मुख्य चश्मदीद गवाह थीं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक