Aapki Beti Humari Beti Yojana: केंद्र सरकार द्वारा बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसके साथ ही राज्य सरकारों द्वारा बेटियों की शिक्षा और विवाह से जुड़ी योजनाएं भी चलाई जाती हैं. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने बेटियों के लिए एक योजना भी शुरू की है.

‘आपकी बेटी हमारी बेटी योजना’ हरियाणा सरकार द्वारा 2015 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तहत शुरू की गई थी. इस योजना के तहत सरकार बेटी के नाम पर 21 हजार रुपए की राशि एलआईसी में जमा करती है. यह राशि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के नाम पर निवेश की जाती है. यह राशि बालिका के 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद निकाली जा सकती है.

5 साल तक पाएं हर साल 5000 रुपए

पहली बेटी के जन्म के समय 21,000 रुपये एलआईसी में निवेश किए जाते हैं, जबकि दूसरी बेटी के जन्म पर सरकार पांच साल तक हर साल 5,000 रुपये की राशि देती है. यह राशि बेटियों की शिक्षा के लिए दी जाती है, ताकि परिवारों को शिक्षा की चिंता न हो और वे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें.

कौन उठा सकता है योजना का लाभ

‘आपकी बेटी, हमारी बेटी योजना’ के तहत, हरियाणा सरकार राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों की लड़कियों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए हरियाणा का निवासी होना जरूरी है. 2015 के बाद जन्मी बेटी को ही योजना का लाभ दिया जाएगा. इसके साथ ही बेटी का आंगनबाड़ी में पंजीयन भी जरूरी है.

ताजातरीन खबरें –

इसे भी पढ़ें –