नई दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी (आप) रामलीला मैदान में महारैली करने जा रही है. पार्टी ने दावा किया है कि इस महारैली में करीब एक लाख लोग शामिल होंगे. इससे पहले दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने रामलीला मैदान में तैयारियों का जायजा लिया.

महारैली को लेकर गोपाल राय ने शनिवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मान सम्मान को बचाने के लिए यह महारैली की जा रही है. केंद्र सरकार के काला अध्यादेश और तानाशाही के खिलाफ दिल्ली की जनता एकजुट होगी. उन्होंने बताया कि AAP कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से इस रैली से आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि रैली में व्यवस्था में बिल्कुल भी चूक नहीं होनी चाहिए.

वहीं इस पूर्व कांग्रेस नेता और समाजवादी पार्टी के सहयोग से राज्यसभा सांसद बने कपिल सिब्बल भी शामिल होने वाले हैं. इसके लिए पार्टी ने उनका ट्वीट करके धन्यवाद किया है.

क्या लिखा ट्वीट में?

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा, “आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निमंत्रण पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील व राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल जी मोदी सरकार के संविधान विरोधी अध्यादेश के ख़िलाफ़ आप की महारैली में शामिल होंगे. संविधान बचाने की इस लड़ाई में कपिल सिब्बल जी का हार्दिक स्वागत है.”

रैली को आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान के अलावा दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री और कई नेता संबोधित करेंगे. रैली में वरिष्ठ वकील और निर्दलीय राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल भी पहुंचने वाले हैं. जानकार मान रहे हैं कि इस रैली के जरिए केजरीवाल 2024 चुनाव की तैयारी का आगाज भी कर रहे हैं.

2011 में केजरीवाल ने रामलीला मैदान से जनता को संबोधित किया था. यह समय अन्ना आंदोलन का था. अब ठीक 12 साल साल वे इस मैदान से किसी राजनीतिक रैली को संबोधित करने जा रहे हैं. हालांकि, बीच-बीच में उन्होंने शपथ ग्रहण समारोहों को संबोधित किया है.

11 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश के जरिए दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग और विजिलेंस पर चुनी हुई सरकार का नियंत्रण दे दिया था, लेकिन केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया है. इसके विरोध में यह महारैली की जा रही है. पार्टी का दावा है कि महारैली में भारी तादाद में दिल्ली की जनता शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनाएगी.

आप’ की इस महारैली के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं. आशंका जताई गई है कि आज रामलीला मैदान के आसपास यातायात का अधिक दबाव हो सकता है, इसलिए लोगों को सलाह दी गई है कि कुछ रास्तों से बचकर निकलें.

इन रास्तों से बचकर निकलें : पुलिस के अनुसार, वाहनों का दबाव अधिक होने पर सड़क बंद करने को लेकर वह निर्णय ले सकती है. रंजीत सिंह फ्लाईओवर पर बारखंबा रोड से गुरु नानक चौक, मिंटो रोट से कमला मार्केट, दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक, कमला मार्केट से गुरु नानक चौक, चमन लाल मार्ग, अजमेरी गेट से असफ अली रोड पहाड़गंज आदि इलाकों में वाहनों का दबाव अधिक हो सकता है. ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि जाम से बचने के लिए इनकी जगह वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें. इस दौरान एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पताल जाने के लिए किसी प्रकार की पाबंदी नहीं रहेगी.

यहां रहेगा डायवर्जन

1. महाराजा रंजीत सिंह मार्ग

2. मीर दर्द चौक

3. अजमेरी गेट

4. जवाहर लाल नेहरु मार्ग

5. भवभूति मार्ग

6. मिंटो रोड

7. दिल्ली गेट, कमला मार्केट से हमदर्द चौक

8. पहाड़गंज चौक