चंडीगढ़, पंजाब। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में राज्यसभा के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. आप ने पर्यावरणविद् संत बलबीर सीचेवाल और पद्मश्री विक्रमजीत सिंह साहनी को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया है. संत सीचेवाल ने पर्यावरण के लिए बहुत काम किया है. वहीं विक्रमजीत सिंह साहनी ने कोरोना के समय पंजाब के गांवों में बड़ी मदद की. वहीं अफगानिस्तान से निर्वासित होकर आए सिखों के पुनर्वास के लिए भी उन्होंने काफी काम किया. पद्मश्री विक्रमजीत सिंह साहनी ने पंजाबी संस्कृति के लिए काफी काम किया है.
राज्यसभा की 2 सीटों पर चुनाव के लिए 31 मई तक नामांकन
पंजाब में 24 से 31 मई तक राज्यसभा की 2 सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन होना है. 117 में से 92 विधायक होने की वजह से दोनों सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में जानी तय हैं. पिछले साल उन्नत भारत अभियान और विभिन्न संस्थाओं की तरफ से कुदरती जल स्रोतों को बचाने का काम कर रहे पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल को पिछले साल ‘टेक फार सेवा लीडरशिप एक्सेलेंसी अवॉर्ड’ देकर भी सम्मानित किया गया. संत बलबीर सिंह सीचेवाल के नेतृत्व में साल 2000 से बाबे नानक की चरणस्पर्श प्राप्त पवित्र वेईं को साफ करने की कार सेवा चल रही है. इसके अलावा संत सीचेवाल ने पंजाब की अलग-अलग ड्रेनों, सतलुज दरिया और बूढ़े नाले के प्रदूषित हो रहे पानी के विरुद्ध बड़े स्तर पर जागरूकता मुहिम छेड़ी हुई है. इसी कारण उन को पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मेंबर बनाया गया था और अब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की तरफ से बनाई गई समिति में शामिल किया गया है.
संत बलबीर सीचेवाल ने पर्यावरण के क्षेत्र में किया है उल्लेखनीय काम
संत बलबीर सीचेवाल ने 160 किलोमीटर काली बेई नदी को अकेले साफ कर दिया. इस नदी में 40 गांवों के लोग कूड़ा डालते थे. सीचेवाल ने 2 हजार कार्यकर्ताओं को लेकर इसे साफ किया. उन्हें पद्मश्री पुरस्कार मिल चुका है. उन्हें दुनिया के एन्वॉयरमेंट हीरो का भी किताब मिला है. इसके अलावा केंद्र सरकार से भी उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं.
सीएम भगवंत मान ने सीचेवाल की तारीफ की
CM भगवंत मान ने संत बलबीर सिंह सीचेवाल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बाबा जी ने अपने समर्पण और प्रतिबद्धता से पर्यावरण को बचाने के लिए एक नई क्रांति का रास्ता दिखाया. संत सीचेवाल रहते समय तक हमारे लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मान संत सीचेवाल को पंजाब में पर्यावरण से जुड़ी अहम जिम्मेदारी सौंप सकते हैं.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक