अमृतसर. आम आदमी पार्टी (आप) ने शिरोमणि अकाली दल बादल के आरोपों पर पलटवार किया है. आप प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि अकाली दल पंजाब के लोगों को गुमराह करने के लिए झूठ बोल रही है.


सच्चाई यह है कि सिर्फ आम आदमी पार्टी ही मुद्दों और अपने 2 सालों के काम के आधार पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी मुख्यालय चंडीगढ़ में नील गर्ग ने कहा कि आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में यह लोकसभा चुनाव शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, किसानी और रोजगार पंजाब के मुद्दों पर लड़ रही है. अकाली दल बताए, क्या ये पंजाब के मुद्दे नहीं है? गर्ग ने कहा कि अकाली दल ने तो मोदी सरकार के काले कानूनों का साथ दिया.

इन्होंने हमेशा किसानों के साथ धोखा किया. बादल परिवार ने नहर काटकर अपने फार्म हाऊस तक पानी पहुंचा लिया लेकिन पंजाब के किसानों को पानी देने के बारे में कभी नहीं सोचा.


वहीं मान सरकार किसानों की सुविधा के लिए पंजाब के कोने-कोने तक नहरी पानी पहुंचा रही है. आज मान सरकार आम लोगों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है और किसानों को भी खेती के लिए दिन में ही पर्याप्त बिजली दे रही है. वहीं, इस बार किसानों के गेहूं और चावल के एक-एक दाने खरीदे गए
और 24 घंटे के अंदर फसलों के दाम मिले.

नील गर्ग ने कहा कि अकाली दल ने पंजाब के मुद्दों पर कभी कुछ नहीं बोला. आज केंद्र सरकार ने पंजाब का रूरल डिवैल्पमैंट फंड का 5000 करोड़ रुपए से ज्यादा रोक रखे है. इसके अलावा पंजाब के हैल्थ मिशन के हजारों करोड़ों रुपए रोक रखे हैं और कई मामलों पर पंजाब के साथ भेदभाव कर रही है, लेकिन अकाली दल इन सब मामलों पर चुप है.