लोकसभा चुनाव में भले ही BJP अपने दम पर बहुमत के जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन दिल्ली में बीजेपी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और सभी 7 सीट पर भारी मतों से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को मात दी. गठबंधन की हार के बाद दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने हार को स्वीकार किया तो वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से सोमनाथ भारती ने भी पार्टी के साथ अपनी हार मानते हुए करते हुए जनता का आभार व्यक्त किया.

सोमनाथ भारती ने नई दिल्ली क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि पौने चार लाख लोगों ने सांसद बनाने के लिए अपना कीमती वोट उनके पक्ष में दिया. इसलिए वे उनका और जिन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया, उनका भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से वे मालवीय नगर की जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं, उसी तरह वे नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए भी हमेशा उपलब्ध रहेंगे और जब भी लोगों को जरूरत होगी वे उनके साथ खड़े रहेंगे और जनसेवा का काम करते रहेंगे.

‘पीएम मोदी को नैतिकता के आधार पर दे देना चाहिए इस्तीफा’

सोमनाथ भारती ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग पर हमला बोला. मतगणना के दौरान भी उन्होंने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया .वहीं पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता ने BJP को बहुमत नहीं दिया, इसलिए नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. यूपी में बीजेपी की करारी हार हुई है. खास तौर पर अयोध्या में जहां उनके लोगों ने यह नारा दिया था कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे.

नितिन गडकरी को बनाएं प्रधानमंत्री- सोमनाथ भारती

सोमनाथ भारती ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने खुद को अघोषित रूप से भगवान के अवतार के रूप में प्रचारित कर रखा था. 400 पार का नारा दिया था, लेकिन परिणाम यह रहा कि बीजेपी अपने दम पर बहुमत भी नहीं पा सकी. इसके लिए उन्होंने यूपी की जनता की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि देश ने पीएम मोदी को को बहुमत नहीं दिया है, इसलिए उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहिए. वे अब किसी और को मौका दें. सोमनाथ भारती ने नितिन गडकरी का नाम लेते हुए कहा कि बीजेपी को नरेंद्र मोदी की जगह नितिन गडकरी को पीएम बनाना चाहिए.

पप्पू यादव बोले- मोदी अब पीएम नहीं बनेंगे

पूर्णिया से निर्दलीय जीते पप्पू यादव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी और अगर NDA गठबंधन की सरकार बन गई तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री तो नहीं बनेंगे.

नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू हमेशा महात्मा गांधी के विचार पर चले हैं, ये सामाजिक न्याय की बात करते हैं. मैं उम्मीद करता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि नीतीश जी पर देश को गर्व होगा जब वह देश के भरोसे पर खरे उतरेंगे और चंद्रबाबू नायडू भी.