रायपुर। ऐसे समय में जब चारों तरफ कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, तब कोरोना संक्रमित मरीज का सफल हार्निया ऑपरेशन कर आरोग्य अस्पताल के डॉक्टरों ने ऩई इबारत लिखी है. ऑपरेशन के बाद डॉक्टर और सभी सपोर्टिंग स्टाफ का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है.
राजधानी के शंकर नगर स्थित आरोग्य अस्पताल कोरोना काल में साफ-सफाई और सुरक्षा से संबंधित सभी प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है. यही वजह है कि जटिल से लेकर सामान्य ऑपरेशन भी बिना किसी परेशानी के संपन्न हो रहे हैं.
अस्पताल में सभी ओपीडी और आईपीडी की सेवाएं यथावत प्रारंभ है. इसके साथ ही भविष्य में हॉस्पिटल प्रबंधन सफाई और सुरक्षा संबंधी प्रोटोकाल का पालन और बेहतर तरीके से करते हुए मरीजों को बेहतर सेवा देने के लिए तत्पर है.