Aaron Finch Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज शुरू होने वाली है, लेकिन इससे पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के टी20 कप्तान एरॉन फिंच ने संन्यास ले लिया है. टीम के ओपनर और तूफानी बल्लेबाज फिंच ने पिछले साल सितंबर में वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. सफेद गेंद के कप्तान एरॉन फिंच ने सभी प्रारूपों में 254 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें पांच टेस्ट, 146 एकदिवसीय और 103 टी20 मैच खेले.

फिंच ने अपने संन्यास को लेकर जारी बयान में कहा, “मुझे इस बात का एहसास है कि मैं साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाऊंगा. ऐसे में मेरा अब संन्यास लेने का यह बिल्कुल सही समय है, जिससे टीम अपनी आगे की रणनीति पर काम करते हुए किसी और खिलाड़ी को तैयार कर सके.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं इस मौके पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, अपनी टीम के साथ परिवार और पत्नी का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने हर समय मेरा साथ दिया. वहीं मैं फैंस का भी तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हैं जिनका लगातार सपोर्ट मुझे मिलता रहा. साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप और साल 2015 में वनडे वर्ल्ड कप जीतना मेरे करियर की सबसे शानदार यादें रहेंगी.”

फिंच ने 146 वनडे और 103 टी20 मैच खेले

ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी कप्तानी में पहली बार टी20 विश्व कप विजेता बनाने वाले एरोन फिंच के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 146 वनडे मैचों में 38.89 की औसत से कुल 5406 रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक शामिल हैं. वहीं फिंच ने 103 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 34.29 की औसत से 3120 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक शामिल हैं.

इसके अलावा फिंच ने कंगारू टीम के लिए 5 टेस्ट मैच भी खेले हैं, लेकिन इसमें वो कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए. फिंच ने टेस्ट की 10 पारियों में 27.08 की औसत से केवल 278 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक दर्ज हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus