![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। इस फेस्टिवल सीजन आरती इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड बिल्डकॉन लोगों को शानदार ऑफर्स दे रहे हैं. रियल इस्टेट के क्षेत्र में जानी-मानी कंपनी आरती बिल्डकॉन ने लोगों के आशियाने के सपने को पूरा करने के लिए कई बेहतरीन प्रोजेक्ट्स कम कीमतों में उपलब्ध कराए.
इस दीवाली करें घर के सपने को साकार
आरती इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड बिल्डकॉन इस दीपावली 1 बीएचके से लेकर 6 बीएचके के अपने प्रोजेक्ट्स पर कई लुभावने ऑफर लेकर आए हैं. आरती ग्रुप 0 फीसदी जीएसटी और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने हर प्रोजेक्ट में सब्सिडी दे रहा है. ताकि कम कीमतों में सर्वसुविधायुक्त घर लोग ले सकें और निश्चित मासिक शुल्क और बेहतर इन्वेस्टमेंट का फायदा उठाएं. आरती ग्रुप अपने प्रोजेक्ट्स अशोका आइकॉन, अशोका इम्प्रेशन, अशोका रॉयल, अशोका कोहिनूर में खास लाभ ग्राहकों को दे रहा है. ये सभी प्रोजेक्ट्स रायपुर शहर की मेन लोकेशन शंकर नगर और मोवा जैसी जगहों पर स्थित हैं.
पिछले 26 सालों से रियल इस्टेट के भरोसेमंद नाम आरती ग्रुप के अशोका रत्न और अशोका टॉवर जैसे प्रोजेक्ट्स भी काफी लोकप्रिय हुए थे और लोगों ने इन्हें हाथोंहाथ लिया था.
आरती ग्रुप के एमडी अशोक मूंदड़ा ने बताया कि एक व्यक्ति अपने घर को लेने में पूरी जिंदगी की जमा-पूंजी लगा देता है. ऐसे में एसी, टीवी, फ्रिज या गोल्ड क्वॉइन्स जैसे ऑफर से आकर्षित होने के बजाए एक बेहतर निवेश करना चाहिए. उन्होंने कहा कि घर या प्रॉपर्टी लेने में सावधानी बरतनी चाहिए.