AB De Villiers: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को टीम इंडिया के नए कोच की तलाश है. 27 मई तक इस पद के लिए अप्लाई किया जा सकता है.
1 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया को नया कोच मिल जाएगा, क्योंकि मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल अमेरिका-वेस्टइंडीज में होने वाले इस विश्व कप के साथ ही खत्म हो रहा है. जब से द्रविड़ ने BCCI के साथ अपने अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया तब से स्टीफन फ्लेमिंग, गौतम गंभीर, रिकी पोंटिंग, और जस्टिन लैंगर जैसे दिग्गजों के नाम नए कोच के तौर पर सामने आ रहे हैं. अब साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने टीम इंडिया का नया कोच बनने में दिलचस्पी दिखाई है.
एबी डिविलियर्स ने मीडिया चैनल से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान टीम इंडिया का कोच बनने की संभावनाओं पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा भविष्य की संभावनाओं पर कभी ना मत कहो, मुझे बिल्कुल भी पता नहीं है, मुझे लगता है कि मुझे कोचिंग में मजा आएगा. कुछ तत्व ऐसे हैं जो मुझे उतने पसंद नहीं आएंगे, जिन्हें मुझे सीखना होगा, लेकिन मुझे लगता है कि कोचिंग की नौकरी के कुछ तत्व ऐसे हैं जिनका मैं बहुत आनंद लूंगा.
मैने काफी कुछ सीखा, जिससे परिपक्वता मिली
एबी डिविलियर्स ने अपने बयान में आगे कहा कि ‘पिछले कुछ सालों में मैंने काफी कुछ सीखी हैं, जिससे मुझे 40 साल की उम्र में परिपक्वता मिली है. अब जब मैं पीछे मुड़कर अपने करियर को देखता हूं तो बहुत सी चीजें बहुत स्पष्ट दिखती हैं. इसलिए इस तरह की सीख कुछ युवा खिलाड़ियों, यहां तक कि कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए भी मूल्यवान हो सकती है.
टीम इंडिया जीत सकती है खिताब
डिविलियर्स का मानना है कि भले ही अभी उन्हें कोचिंग का काम उन्हें पसंद है, लेकिन भविष्य में उनके लिए चीजें बदल सकती हैं. इस दौरान डिविलियर्स ने टीम इंडिया को टी20 विश्व कप में जीत का प्रबल दावेदार भी करार दिया है. उन्होंने कहा मैं तो दावा नहीं कर सकता है कि भारत ही इस बार चैंपियन बनेगी, लेकिन वो खिताब जीतने के प्रबल दावेदार जरूर हैं.’
एबी डिविलियर्स का क्रिकेट करियर
एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका का पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज हैं. वो लंबे समय तक आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा रहे. साल 2021 में उन्होंने इस लीग से संन्यास ले लिया था. आईपीएल के 184 मैचों में उनके नाम 5162 रन हैं. इस दिग्गज ने साउथ अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मैचों में 8765 रन, 228 वनडे में 9677 रन, टी 20 के 78 मैचों में 1672 रन बनाए हैं.