स्पोर्ट्स डेस्क- किसी ने सोचा भी नहीं था कि आईपीएल खेलकर जाने के बाद एबी डिविलियर्स अपने क्रिकेट करियर को लेकर कुछ यूं फैसला करेंगे, एक पल तो किसी को भरोसा ही नहीं हुआ कि क्या सचमुच दुनिया का इतना फिट खिलाड़ी इतना बड़ा फैसला ले चुका है। सोशल मीडिया में इस बात को लेकर लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स भी आने लगे, सोशल मीडिया में तो लोग ये भी कहते नजर आए कि काश ये अफवाह हो, और एबी डिविलियर्स क्रिकेट से संन्यास न लिए हों।
वाकई एबी डिविलियर्स की पुरी दुनिया में एक बेहतरीन क्रिकेटर, एक अच्छे इंसान की छवि है, किसी के लिए स्पाइडर मैन हैं, किसी के लिए सुपरमैन हैं, किसी के लिए 360 डिग्री हैं, तरह-तरह के नाम से जाने जाते हैं क्योंकि क्रिकेट की दुनिया में कुछ ऐसा करके भी दिखाया है, तभी तो लोग इन्हें अलग-अलग नाम से जानते हैं, और अब जब इंटरनेशनल क्रिकेट से एबी डिविलियर्स संन्यास ले ही चुके हैं, तो उनको लेकर सोशल मीडिया में तरह-तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं, कोई आगे के लाइफ के लिए बधाई दे रहा है, तो कोई बहुत दुखी है कि उन्हें अब डिविलियर्स की बल्लेबाजी नहीं देखने को मिलेगी। इसी बीच हमेशा ही सोशल साइट्स में अपने अलग कमेंट्स के लिए पहचान रखने वाले वीरेंन्द्र सहवाग ने भी एबी डिविलियर्स के संन्यास को लेकर बड़ी बात कही है।

वीरेंन्द्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि दुनिया के सबसे चहेते क्रिकेटर एबी डिविलियर्स को शानदार इंटरनेशनल करियर के लिए बधाई, आपके बिना इंटरनेशनल क्रिकेट गरीब हो जाएगा, लेकिन आप आगे भी दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के चहेते बने रहेंगे।

वाकई चहेते तो बने ही रहेंगे कि क्योंकि उनका खेल ही ऐसा था, जिसे देखने के बाद कोई भी फैन हो जाए, क्रिकेट की जानकारी रखने वाले हर किसी को पता है कि एबी डिविलियर्स का नाम कभी भी विवादों में नहीं रहा, और ना ही क्रिकेट के मैदान या उसके बाद कभी किसी के साथ उनका विवाद सामने आया, बस दुनिया के सामने अगर उनकी कोई चीज चर्चा में थी तो उनका तूफानी खेल।

एबी डिविलियर्स का क्रिकेट करियर
एबी डिविलियर्स एक खतरनाक खिलाड़ी हैं, उनकी बल्लेबाजी की दुनिया दीवानी है, गेंदबाज इस बल्लेबाज से अक्सर खौफ खाते हैं। एबी डिविलियर्स ने 114 टेस्ट मैच में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक लगा चुके हैं।
वनडे क्रिकेट में 228 मैच खेल चुके हैं जिसमें 53.50 की औसत से 9577 रन बना चुके हैं, जिसमें 25 शतक और 53 अर्धशतक लगा चुके हैं। तो वहीं टी-20 क्रिकेट में 78 मैच खेल चुके हैं जिसमें 26.12 की औसत से 1672 रन बनाए हैं। जिसमें 10 अर्धशतक लगा चुके हैं।

रिकॉर्ड तोड़ना नहीं है आसान
एबी डिविलियर्स ने 34 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान तो कर दिया है, साथ ही कई ऐसे रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं, जिन्हें तोड़ने की चुनौती दुनिया के युवा खिलाड़ियों के सामने रहेगी।

सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड
डिविलियर्स के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है, ये शतक उन्होंने 18 जनवरी साल 2015 में जोहांसबर्ग में लगाया था। जहां 31 गेंद में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे शतक ठोक दिया था। जिसे तोड़ना इतना आसान नहीं होगा।

वनडे में सबसे तेज 150 रन
शतक ही नहीं वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड भी एबी डिविलियर्स के नाम ही है। एबी डिविलियर्स ने साल 2015 में ही 27 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ ही सिडनी में 66 गेंद में नाबाद 162 रन ठोक दिए थे, इस दौरान 150 रन महज 64 गेंद में बना दिया था, जो सबसे कम गेंद खेलते हुए ये कारनामा किया था, ये भी एक रिकॉर्ड है।

सबसे तेज अर्धशतक
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम है, एबी डिविलियर्स ने 16 गेंद में 50 रन बनाए थे। उनसे पहले सनत जयसूर्या, थिषारा परेरा, और मार्टिन गुप्टिल ने 17-17 गेंद में अर्धशतक लगाया था।