स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल में इस बार भी हर बार की तरह एबी डिविलियर्स पर सबकी नजर रहने वाली है, क्योंकि एबी डिविलियर्स वो खिलाड़ी हैं जिनकी बल्लेबाजी को हर देश का क्रिकेट प्रेमी एंन्जॉय करता है।
एबी डिविलियर्स भी लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी को लेकर बेकरार हैं लेकिन उन्हें भी यूएई में एक बात की चिंता सता रही है।
एबी डिविलियर्स कहते हैं कि उन्हें यूएई जैसे गर्म माहौल में खेलने की आदत नहीं है उन्होंने कहा मुझे इस तरह की परिस्थितियों में खेलने की आदत नहीं है यहां बेहद गर्मी होती है, मुझे याद है कि वीरेंन्द्र सहवाग ने कैसे गर्मी भरे माहौल में चेन्नई में 300 रन की पारी खेली वो मेरी जिंदगी का सबसे गर्म स्थितियों में खेलने का अनुभव रहा है।
एबी डिविलियर्स ने भी मौसम की भूमिका को मैच में अहम बताया है, डिविलियर्स कहते हैं कि यहां आने के बाद मौसम के हाल को जानने की कोशिश की है रात 10 बजे भी यहां गर्मी होती है, हालांकि मौसम थोड़ा तो बेहतर हो रहा है, लेकिन आखिरी के 5 ओवर्स तक अपनी एनर्जी को बचाए रखना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।
डिविलियर्स कहते हैं कि वो भारतीय दर्शकों के सामने खेलना बहुत मिस करेंगे, लेकिन डिविलियर्स मानते हैं कि मैदान पर उन्हें बिना दर्शकों के खेलने से कोई दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि वो इसी तरह खेलने हुए बड़े हुए हैं।
हलांकि एबी डिविलियर्स ने मैदान पर वापसी को लेकर खुशी भी जाहिर की है, डिविलियर्स इसे लेकर कहते हैं कि वही बस नहीं बल्कि मैदान में वापसी को लेकर हर खिलाड़ी खुश है।