चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में ऑनलाइन दोस्ती फिर रेप और वीडियो वायरल करने की धमकी का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल इंदौर की पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई गई कि उसकी पहचान लकी उर्फ अब्बास से हुई थी। उसने पीड़िता से नजदीकियां बढ़ाना शुरू कर दी। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरदस्ती रेप करता रहा। पीड़िता ने बताया कि युवक ने एक वीडियो बना लिया था और उसी के आधार पर उसे वह परेशान करने लगा। कुछ दिनों के बाद जब युवक लक्की के दस्तावेज देखे तो उसमें उसका नाम अब्बास लिखा था। जिसके बाद महिला ने आपत्ति ली और उसे दूरियां बनाना शुरू कर दी। अब्बास वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए अपने भाई और दोस्त के माध्यम से भी महिला को धमका रहा था। उसकी बच्ची के साथ गंदी हरकत करने की धमकी दे रहा था। पीड़िता ने अब्बास के अलावा अनस और उसके दोस्त के खिलाफ भी प्रकरण में उल्लेख किया है। उन्हें भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H