अभनपुर। सांप एक जहरीला जीव है, जिसे देखकर आमतौर पर लोग या तो भाग जाते हैं या उसे मारने का प्रयास करते हैं। लेकिन राजधानी रायपुर के अभनपुर से सांप को जीवनदान देने का अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल, यहां जेसीबी से खुदाई के दौरान एक सांप मशीन की चपेट में आकर घायल हो गया। इसके बाद वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद पार्थ वैष्णव ने मानवता का उदाहरण देते हुए सांप को पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor) के पास लेकर गए, जहां चिकित्सक ने ऑपरेशन के बाद उसे नया जीवन दिया।

बता दें कि जब स्थानीय पार्षद पार्थ वैष्णव को सांप निकलने की जानकारी मिली, तो पहले वह जिज्ञासा वश मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान जब उन्होंने सांप को घायल अवस्था में देखा तो वह अपने सहयोगी गिरीश सिन्हा और धर्मेंद्र ध्रुव की मदद से उसे पकड़कर पशु चिकित्सक डॉ. वर्षा गिलहरे के पास ले गए। जहां डॉ. वर्षा ने अपनी सहयोगी मिनल वर्मा के साथ मिलकर सांप का सफल ऑपरेशन किया और उसकी जान बचा ली।

देखें VIDEO –

गौरतलब है कि पशु चिकित्सक डॉ. वर्षा गिलहरे ने अपने जीवन में पहली बार सांप का ऑपरेशन किया है। ऑपरेशन के कुछ समय बाद सांप स्वस्थ हो गया और फिलहाल पार्षद की देखरेख में है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H