रायपुर. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू आज 4 नवम्बर को रेडियो पर छत्तीसगढ़ में सुगम, सुघ्घर और समावेशी मतदान के लिए की जा रही व्यापक तैयारियों की जानकारी देंगे. आकाशवाणी रायपुर से उनकी भेंट-वार्ता का प्रसारण 04 नवम्बर को रात साढ़े आठ बजे किया जाएगा. इस कार्यक्रम को मीडियम वेब 981 किलोहर्ट्ज पर सुना जा सकेगा. प्रदेश में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र एक साथ इस कार्यक्रम को रिले करेंगे.

भेंटवार्ता की दूसरी कड़ी का प्रसारण 11 नवम्बर को रात साढ़े आठ बजे किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  साहू आकाशवाणी रायपुर के समाचार संपादक विकल्प शुक्ला से चर्चा करेंगे.

साहू रेडियो वार्ता में मतदान के लिए पात्र मतदाताओं, पहचान पत्र की जरूरत और मतदान दलों के कर्त्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. वे मतदान केन्द्रों में दृष्टिहीन और अन्य दिव्यांग मतदाताओं के सुगम मतदान के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी बताएंगे. साहू मतदान केन्द्र में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को रखने का तरीका एवं मतदान शुरू करने के पहले मॉक-पोल के बारे में भी जानकारी देंगे.

उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन के लिए प्रदेश में पहले चरण के लिए 12 नवम्बर को 18 विधानसभा क्षेत्रों में और दूसरे चरण के लिए 20 नवम्बर को 72 विधानसभा क्षेत्रों में मत डाले जाएंगे.