सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिक्षा के अधिकारी फंड में घोटाले का आरोप लगाते हुए किया जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान कार्यकर्ता पुलिस का घेरा को तोड़ते हुए परिसर में घुसे और जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ता पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी पर एफआईआर करने की मांग पर अड़े हुए थे.

विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि शिक्षा के अधिकार के तहत ग़रीब बच्चों का एडमिशन होता है, उसके फंड में भी गड़बड़ी की गई है. आठ ऐसे ही स्कूलों के नाम पर भुगतान किया गया है, जो कई सालों से बंद है. इस संबंध में कार्रवाई के लिए आज ज्ञापन सौंप अल्टीमेटम दिया गया है. अगर एफ़आइआर दर्ज विभाग कार्रवाई नहीं करता तो उग्र आंदोलन करेंगे.