रायपुर। रविशंकर विश्वविद्यालय की खस्ता हालत छात्रों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। जिसे लेकर अब छात्र संगठनों के बीच राजनीति गर्म गई है। शनिवार को एबीवीपी खराब परीक्षा परिणाम को लेकर विश्वविद्यालय का घेराव किया।
छात्र नेता अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर विश्वविद्यालय, भोंपू लेकर पहुचे थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गेट से अन्दर जाने से रोक लिया। इस बात से छात्र और उग्र हो गए और पुलिस के साथ ज़ोरदार झूमा-झटकी भी हुई। गौरतलब है कि इससे पहलें एनएसयुआइ ने भीं प्रदर्शन किया था।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं की प्रमुख मांगे इस प्रकार है
1) बी.काम. प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम सिर्फ 33% ही आया है और बहुत से छात्रों को 0 अंक दिया गया है, यहां तक कि आरंग के शासकीय कॉलेज में तो 250 विद्यार्थियों में से केवल 15-20 ही पास हुए हैं। जो कि विवि द्वारा उत्तरपुस्तिका की जांच में लापरवाही को दर्शाता है।
2) सत्र 2016-17 का लैपटॉप और टेबलेट का पैसा अभी तक छात्रों को नहीं मिला है।
3) नवापारा के सेठ फूलचंद कॉलेज में अध्यनरत BCA छात्रों को visual basic के एक विषय मे टी 18 लोगो को शून्य अंक दिया गया है।
4) इसी कॉलेज में B.ed. के 4rth semster में 74 लोगो मे से एक विषय language prof.में सभी को शून्य दिया गया है जो कि साफ जाहिर है के उत्तरपुस्तिका की जांच ही नही हुई है।
5) सभी छात्रों की छात्रवृत्ति भी जल्द से जल्द दी जाए।
6) B. A. 1st व 2nd और B.SC 1st 2 nd का भी परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जाए।
7) बी.काम. प्रथम व द्वितीय वर्ष के परीक्षा में a/c के विषय मे एक यूनिट में प्रशन ही गलत आया था ।उस पर रविवि द्वारा बोनस अंक देने का आश्वासन दिया गया था जो कि छात्रों को नही मिला है छात्रों को बोनस अंक जल्द से जल्द दिया जाये…
उन्होंने आज के प्रदर्शन के बाद भी मांगों को नहीं मानने पर और भी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।