कुमार इंदर, जबलपुर। एमबीबीएस, पैरामेडीकल और आयुष छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी में ABVP के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कुलपति के चैंबर में घुसकर तोड़फोड़ भी की। छात्र और ABVP कार्यकर्ताओं ने कुलपति के इस्तीफे की मांग की है। सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा।
दरअसल, यूनिवर्सिटी में अनियमितताओं को लेकर ABVP के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया है। एबीवीपी के छात्रों की मांग है कि यूनिवर्सिटी में एकेडमिक कैलेंडर जारी किया जाये। समय पर एग्जाम और रिजल्ट जारी हो। जिससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
दलाली के खेल में ‘नेताजी’ की पिटाई ! VIDEO: 4 से 5 लोगों ने चप्पलों से जमकर पीटा, वीडियो वायरल
‘एक साल के कोर्स में तीन साल लग जाते हैं‘
छात्रोंं ने बताया कि समय पर परीक्षा नहीं होने से एक साल के कोर्स में तीन साल लग जाते हैं। 2017 एमबीबीएस का आज रिज़ल्ट जारी नहीं हुआ है। इस कारण कई छात्र नीट पीजी की परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं। साथ ही यूनिवर्सिटी में आज तक बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन नहीं बना। हर साल परीक्षा स्थगित कर दी जाती है।
नर्सिंग की तीन साल से नहीं हुई परीक्षाएं
एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी के अधीन नर्सिंग कॉलेजों में बीते 3 साल से परीक्षाएं नहीं हुई हैं। परीक्षाएं अटकी हुई हैं। 70 हजार से अधिक स्टूडेंट्स तीन साल से एक ही कक्षा में पढ़ने मजबूर को हैं। हालांकि बुधवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने नर्सिंग काउंसिल के अधिकारियों के साथ बैठक कर 10 महीने के अंदर परीक्षा कराने के निर्देश दिए थे।
पुलिस ने हुई बहस
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कुलपति के चैंबर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर बहस भी हुई। लेकिन छात्र पीछे नहीं हटे। अपनी मांगों को लेकर डटे रहे। इस कारण अधिक पुलिस बल बुलाना पड़ा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक