जगदलपुर. एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज एक बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बाबू जिले के आयुर्वेद कार्यालय में पदस्थ है. उसने पेंशन प्रकरण निपटाने के एवज में 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. युवक ने इसकी शिकायत एसीबी से की.

जानकारी के अनुसार, कोंडागांव जिले के सुरेश कुमार ध्रुव ने रिश्वत मांगने सबंधी शिकायत एसीबी जगदलपुर को दी थी. प्रकरण में आयुर्वेद कार्यालय के बड़े बाबू अब्दुल अजीजुर रहमान खान पिता सलीम खान ने 5000 हजार रिश्वत की मांग की थी. शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की.

बताया गया कि आवेदक सुरेश कुमार ध्रुव पिता जोधन ध्रुव निवासी सिंघनपुर की माता इसी विभाग में पदस्थ थी. हाल ही में उनकी मृत्यु हो गई. पेंशन प्राप्त करने के लिए आवेदक लगातार विभाग का चक्कर काट रहा था. मगर बिना रिश्वत के उसका काम नहीं हो रहा था. इसी बीच प्रकरण को आगे बढ़ाने के लिए विभाग के बड़े बाबू ने 5 हजार की मांग की थी.

सुरेश ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की. उसमें बाबू फंस गए. एसीबी के डीएसपी अभिषेक झा, इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ध्रुव, हंसराज गौतम ,फिरोज खान तथा अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर रिश्वतखोरी के मामले को उजागर किया. फिलहाल मामले में बाबू के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है.