रायपुर। सब्सिडी की राशि के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगने पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी परमजीत सिंह गुरूदता को गिरफ्तार किया है. पूरे वाकये की मोबाइल वीडियो रिकार्डिंग के सत्यापन के बाद कार्रवाई की गई.

जानकारी के अनुसार, कृषि कार्य करने वाले प्रार्थी ने एसीबी रायपुर में शिकायत कर बताया कि हाई वैल्यू ‘टमाटर’ का क्रॉप उत्पादन के लिए शासन की राज्य पोषित बाड़ी योजना के अंतर्गत सब्सिडी के लिए उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग में आवेदन दिया था. सब्सिडी राशि पारित करने के एवज में वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी परमजीत सिंह गुरूदत्ता ने कुल सब्सिडी राशि की 50 प्रतिशत राशि रिश्वत के तौर पर मांगी थी.

सब्सिडी राशि 2,66,000 रुपए आवेदक के खाते में आने के बाद परमजीत सिंह उसमें से 50 प्रतिशत राशि रिश्वत के तौर पर देने की मांग करने लगा. प्रार्थी के रिश्वत नहीं देने पर उनके निवास कार्यालय में आकर परमजीत सिंह सब्सिडी राशि में से अपने लिए पारितोषिक राशि की मांग की गई. इस दौरान प्रार्थी ने पूरी बातचीत मोबाइल में रिकार्ड कर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई के लिए ईओडब्ल्यू/एसीबी रायपुर से संपर्क किया.

एसीबी रायपुर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए शिकायत का गोपनीय सत्यापन एवं परीक्षण कराया गया. सत्यापन सही पाये जाने पर आरोपी परमजीत सिंह गुरूदत्ता के विरूद्ध धारा 7(1)(क) भ्रनिअधि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.

एसीबी निदेशक आरिफ एच. शेख के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा और एएसपी अमृता सोरी ध्रुव के नेतृत्व में रायपुर एसीबी टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक