संजीव शर्मा, कोंडागांव. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जल संसाधन विभाग के ईई, एएसडीओर और उपअभियंता को ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. ठेकेदार से अवैध रूप से बिल पास कराने 24 लाख की मांग करने वाले ईरीगेशन विभाग के ईई आरबी सिंह, एएसडीओ आरबी चौरसिया एवं उप अभियंता डीके आर्य पर शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई की है.

शिकायतकर्ता को निविदा के आधार पर जल संसाधन विभाग से 1.11 करोड़ रुपए के निर्माण कार्य प्राप्त हुआ था, जिसका बिल निकालने के एवज में इन अधिकारियों ने 24 लाख रुपए की मांग की थी. प्रथम किश्त के रूप में 720000 रुपए की मांग की जा रही थी. शिकायतकर्ता और आरोपियों के मध्य किस्त के रूप में एक लाख तीस हजार रुपए देने पर सहमति बनी थी.