अजमेर. राजस्थान में महिला ASP के घर और ठिकानों पर एसीबी ने छापा मारा है। सोमवार को कोर्ट से वारंट लेकर ACB ने महिला अधिकारी के घर, फॉर्म हाउस सहित पांच शहरों में छापा मारा है। महिला एएसपी पर 2 करोड़ की रिश्वत मांगने का आरोप है। पीडि़त की शिकायत के बाद जयपुर एसीबी अजमेर में एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल के घर तलाशी कर रही है। मित्तल पर एनडीपीएस (नशे की तस्करी) के मामले में दलाल के जरिए डरा धमका कर रिश्वत मांगने का आरोप है।
पहली किस्त 25 लाख रुपए दलाल को दिए
एसीबी राजस्थान में 5 जगह कार्रवाई कर रही है। महिला अधिकारी के अजमेर, उदयपुर, झुंझुनूं और जयपुर के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। शिकायतकर्ता ने बताया कि दिव्या मित्तल के लिए पहली किस्त के तौर पर 25 लाख रुपए दलाल को दिए थे। यह राशि दलाल अजमेर में दिव्या मित्तल को देने वाला था। शक होने के कारण राशि नहीं दी। इधर, एसीबी ने रंगे हाथों पकडऩे के लिए ट्रैप का इंतजाम भी कर लिया था, लेकिन फेल हो गया।
नहीं हो पाई कार्रवाई
एसीबी के एएसपी बजरंग सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद वेरिफिकेशन करवाया गया। दलाल पैसे लेने के लिए आ भी गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हो पाई। सोमवार को कोर्ट से वारंट लेकर 5 स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है।
महिला अधिकारी ने कहा था दलाल का फोन आएगा
शिकायतकर्ता ने एसीबी को बताया- एसओजी एएसपी दिव्या मित्तल ने मुझसे कहा था कि तुम्हारे पास दलाल का फोन आएगा। इसके बाद दलाल का मेरे पास फोन आया। मुझे उदयपुर बुलाया गया। वहां दिव्या मित्तल के रिसोर्ट और फॉर्म हाउस में दलाल ने डरा-धमका कर दो करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी। इसके बाद एसीबी को शिकायत की गई।