वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्ट अफसरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ACB ने आदिम जाति कल्याण विभाग, बिलासपुर में सहायक आयुक्त सीएल जयसवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(1) बी और 13(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

बता दें रामानुजगंज में पदस्थापना के दौरान सीएल जायसवाल के खिलाफ 8 शिक्षाकर्मियों की फर्जी तरीके से भर्ती करने की शिकायत हुई थी. मामले में उनके खिलाफ चार्जशीट पेश किया जा चुका है. इसके बाद बिलासपुर में पदस्थापना के दौरान मनमानी कमाई और आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ है.

इसे भी पढ़ें : गोपनीय सूची तैयार… 400 से ज्यादा पुलिस वाले शराब तस्करों के साथ, 50 का चरित्र खराब… 

जायसवाल ने कोरबा जिले के गुरसिया गांव में 23 प्लॉट खरीदे. खुद और पत्नी के नाम पर कई जगह जमीन खरीदी है. बिलासपुर के सोनगंगा कॉलोनी में पिता के नाम पर 3000 वर्ग फीट जमीन पर दो मंजिला बंगला होने की भी जानकारी मिली है. इसके अलावा शहर से लगे ग्राम नगोई में 5 एकड़ का फॉर्म हाउस और पत्नी के नाम पर 8 प्लॉट शामिल है.