डब्बू ठाकुर,कोटा। एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम इस समय एक्टिव दिखाई दे रही है. यही वजह है कि एक बार फिर एसीबी की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए रतनपुर पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मामला बिलासपुर जिले के रतनपुर का है.

शुक्रवार को एसीबी की टीम ने रतनपुर हल्का नंबर 37 के पटवारी अमर दहायत को रंगे हाथों 4 हजार रुपए रिश्वत लेते धर दबोचा. आरोपी पटवारी ने जमीन का नामान्तरण के नाम पर पीड़ित नजरुद्दीन अंसारी से पैसे की मांग की थी. जिसकी सूचना एसीबी की टीम को दी गई. डीएसपी शैलेश पांडे के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया.

गौरतलब है कि पटवारी के रिश्वत मांगने की शिकायत विभाग में की गई थी. एसीबी की टीम ने जब शिकायत की जांच कर ली, फिर पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने जाल बिछाया गया. जैसे ही पटवारी ने रिश्वत की रकम अपने हाथ में ली एसीबी की टीम ने छापा मारकर उसे पकड़ लिया.

बता दें कि इससे पहले एसीबी की टीम ने बेमेतरा जिले के हल्का नंबर 49 के महिला पटवारी आकांक्षा मेमन को 7 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. उसने नगर के ही वार्ड क्रमांक 6 के निवासी दुलहा साहू ने जमीन संबंधी नकल खसरा देने के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी. पीड़ित ने इसकी शिकायत 30 सितंबर को एसीबी ऑफिस रायपुर में किया था. जिसके बाद एसीबी की टीम ने छापामार कार्रवाई की थी.

VIDEO: 7 हजार रिश्वत लेती महिला पटवारी गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा, कार्रवाई जारी