शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर। एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए महिला क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मामला बिलासपुर के सकरी तहसील कार्यालय का है.

शुक्रवार को एसीबी की टीम ने सकरी के अतिरिक्त तहसीलदार के कार्यालय में पदस्थ क्लर्क मंजू एक्का को रंगे हाथों 10  हजार रुपए रिश्वत लेते धर दबोचा है. आरोपी महिला क्लर्क ने पैतृक जमीन के नामान्तरण के नाम पर पीड़ित ब्रम्हानंद साहू से 10 हजार रुपये की मांग की थी. जिसकी सूचना एसीबी की टीम को दी गई. टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. एसीबी द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश किए जाने कार्रवाई की जा रही है.

गौरतलब है कि महिला क्लर्क के रिश्वत मांगने की शिकायत विभाग में की गई थी. एसीबी की टीम ने क्लर्क को रंगे हाथों पकड़ने जाल बिछाया गया. जैसे ही महिला ने रिश्वत की रकम अपने हाथ में ली एसीबी की टीम ने छापा मारकर उसे पकड़ लिया.

बता दें कि इससे पहले एसीबी की टीम ने बेमेतरा जिले के हल्का नंबर 49 के महिला पटवारी आकांक्षा मेमन को 7 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. उसने नगर के ही वार्ड क्रमांक 6 के निवासी दुलहा साहू ने जमीन संबंधी नकल खसरा देने के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी. पीड़ित ने इसकी शिकायत 30 सितंबर को एसीबी ऑफिस रायपुर में किया था. जिसके बाद एसीबी की टीम ने छापामार कार्रवाई की थी.

इस भी पढ़ें...VIDEO: 7 हजार रिश्वत लेती महिला पटवारी गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा, कार्रवाई जारी