
सतीश दुबे, डाबर (ग्वालियर) चुनाव हार जानें का गम क्या होता है, ये कोई पूर्व मंत्री इमरती देवी से पूछे। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि एक बार फिर उन्होंने मंच से ऐसा कुछ कह दिया, जिससे उनकी हार का दर्द छलक पड़ा। ग्वालियर जिले के डबरा के पिछोर कस्बे में आठ दिवसीय कालिंद्री महोत्सव का समापन आज बुधवार को किया गया। समापन अवसर पर क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह पूर्व मंत्री इमरती देवी ने शिरकत की। जहां एक बार फिर पूर्व मंत्री इमरती देवी की हार का दर्द छलक पड़ा।
जब मैं विधायक और मंत्री रही खूब विकास कार्य कराए- इमरती देवी
पूर्व मंत्री इमरती देवी ने मंच से कहा कि जब मैं विधायक और मंत्री रही खूब विकास कार्य कराए, लेकिन हराने के बाद क्षेत्र का विकास कराने में सक्षम नहीं हूं। इमरती देवी यही नहीं रुकी, उन्होंने सांसद भारत सिंह से कहा कि आपको अब क्षेत्र का विकास करना चाहिए। मैंने छः सात सौ करोड़ के काम कराए थे और मैं किसी से आशा भी नहीं रखती। पूर्व मंत्री ने कहा कि न तो कोई यहां हेडपंप लगाने वाला है और ना ही डीपी रखवाने वाला है। एक इमरती देवी थी वो हार गई, लेकिन मैं अब भी क्षेत्र की जनता के साथ हू और रहूंगी।
सांसद से कर दी ये बड़ी मांग
पूर्व मंत्री की हार का दर्द सुनते ही सांसद भरत सिंह कुशवाहा ने कहा कि क्षेत्र में जो भी विकास कार्य होना है आप मुझे प्रस्ताव बना कर भेजें। सांसद ने कहा कि इमरती देवी जी आप भले ही चुनाव हार गई, लेकिन सरकार आपकी है, केंद्र में भी है और राज्य में भी। क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहेगी। वहीं सांसद भारत सिंह कुशवाह से कालिंद्री सरोवर पर एक सामुदायिक भवन बनाने की मांग की गई, जिसकी तत्काल घोषणा सांसद निधि से न करना भी लोगो के बीच चर्चा का विषय बना।
READ MORE: युवक ने पं. धीरेन्द्र शास्त्री को कहा अपशब्द, गाली-गलौज देते Video किया अपलोड, कार्रवाई की मांग पर अड़ा हिंदूवादी संगठन
वहीं समापन अवसर पर नगर परिषद की अध्यक्ष राम जानकी पांडा सीएमओ पीयूष श्रीवास्तव सहित नगर परिषद उपाध्यक्ष इरफान खान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान प्रतिभागी टीमों को सम्मानित भी किया गया तो वही टूर्नामेंट में विजेता वार्ड 8 की टीम को 31000 और उपविजेता वार्ड 2 की टीम को 11000 रुपए एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि प्रतिवर्ष कालिंद्री महोत्सव मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें भजन संध्या खेलकूद टूर्नामेंट कुश्ती सहित अन्य आयोजन होते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें