शशिकांत डिक्सेना, कटघोरा. एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को एक जेल प्रहरी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रहरी से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक, ठगी के आधा दर्जन से अधिक मामले में कटघोरा उपजेल में शंकरलाल रजक बंदी है.

शंकरलाल को जेल में सुविधाएं उपलब्ध कराने के एवज में उसकी पत्नी रोहिणी रजक से रिश्वत की मांग की. उसने कुल 2 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की गई, लेकिन बात 50  हजार में तय हुई. रिश्वत राशि की किश्त 10 हजार रुपए बुधवार को देना तय हुआ था. लेकिन रोहणी ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की.

योजना के मुताबिक रिश्वत देने कटघोरा के एसबीआई एटीएम के पास बुलाया. रोहणी के रुपये देते ही सिविल ड्रेस में मौजूद एसीबी की टीम ने प्रहरी को धर दबोचा. गिरफ्तार पहरी से कटघोरा के गेस्ट हाउस में पूछताछ किया जा रहा है.

देखिये वीडियो-