Horse Trading of MLAs: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले सियासी कोहराम मचा हुआ है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है। AAP ने कहा कि भाजपा हमारे प्रत्याशियों को 15-15 करोड़ का ऑफर दे रही है। भारतीय जनता पार्टी ने इसकी शिकायत एलजी वीके सक्सेना को खत लिखकर की। जिसके बाद LG ने जांच के आदेश दिए। वहीं ACB टीम अरविंद केजरीवाल के घर के लिए रवाना हुई। इस दौरान आप संयोजक के घर के बाहर जमकर हंगामा हुआ।

दिल्ली के उपराज्यपाल के प्रधान सचिव द्वारा AAP के विधायकों को रिश्वत की पेशकश के आरोपों की जांच करने के लिए ACB की एक टीम आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। इस दौरान केजरीवार के घर के बाहर जमकर हंगामा। AAP पार्टी के लीगल हेड संजीव नासियार ने कहा कि यह बहुत ही आश्चर्यजनक है। पिछले आधे घंटे से यहां बैठी ACB टीम के पास कोई कागजात या निर्देश नहीं हैं। वे लगातार किसी से फोन पर बात कर रहे हैं। हमने उनसे जांच के लिए नोटिस मांगा मगर उनके पास कुछ भी नहीं है। संजय सिंह पहले से ही शिकायत दर्ज कराने के लिए ACB कार्यालय में हैं। ACB टीम किसके निर्देश पर यहां बैठी हैं ? यह भाजपा की राजनीतिक ड्रामा रचने की साजिश है और इसका जल्द ही पर्दाफाश होगा।

ये भी पढ़ें: ‘AAP प्रत्याशियों को 15-15 करोड़ का ऑफर’, सांसद संजय सिंह का बड़ा आरोप, कहा- BJP ने दिल्ली में शुरू किया ऑपरेशन लोटस

BJP सांसद बोले- आरोप बर्दाश्त नहीं करेंगे

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हम भाजपा पर किसी तरह का आरोप बर्दाश्त नहीं करेंगे। दिल्ली की जनता AAP से त्रस्त है। दिल्ली में ऐसा कोई विभाग नहीं है जहां जनता रो न रही हो। देश में सबसे ज्यादा प्रदूषण दिल्ली में है। आज सबसे गंदा पानी दिल्ली में आता है। इस सबके बाद इन्हें कौन चुनेगा ? मुझे पूरा विश्वास है कि कल (8 फरवरी) AAP, जो आज AAP-दा बन चुकी है वह चली जाएगी।

ये है पूरा मामला

दरअसल, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी, AAP को तोड़ने की कोशिश कर रही है। AAP उम्मीदवारों को फोन कर 15-15 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है। संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने वोटों की गिनती से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। देश के बाकी हिस्सों की तरह दिल्ली में भी बीजेपी ने पार्टियां तोड़ने की राजनीति शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: ’50 सीट पर AAP की होगी जीत’, केजरीवाल के आवास पर प्रत्याशियों की बैठक खत्म, दिल्ली चुनाव रिजल्ट को लेकर बनी रणनीति

केजरीवाल ने कही थी ये बात

आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फ़ोन करने की क्या ज़रूरत है? ज़ाहिर तौर पे ये फ़र्ज़ी सर्वे करवाये ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।

BJP ने LG से की थी शिकायत

आम आदमी पार्टी के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि संजय सिंह हों या कोई और AAP के नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्होंने जो घटिया आरोप लगाए हैं, उसका जवाब देना होगा। आतिशी अभी भी इसी तरह के एक मामले में जमानत पर हैं। अरविंद केजरीवाल 6 बार हमारे नेताओं से माफी मांग चुके हैं। अब संजय सिंह और बाकी लोगों की बारी है।

ये भी पढ़ें: DelhI Election Breaking: विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों के बीच जांच के आदेश जारी, केजरीवाल और संजय सिंह के घर के लिए रवाना हुई ACB

एलजी वीके सक्सेना ने दिए जांच के आदेश

इसके बाद बीजेपी ने पत्र लिखकर इसकी शिकायत एलजी वीके सक्सेना से की। LG ने एंटी करप्शन ब्यूरो को विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों की जांच करने का आदेश दिया। एसीबी की टीम केजरीवाल के घर रवाना पहुंची। इस दौरान आप संयोजक के घर के बाहर जमकर हंगामा हुआ। ACB की टीम को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। फिलहाल एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर मौजूद है।