टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने केन्द्रीय मंत्री और पूर्व ओलंपियन राज्यवर्धन सिंह राठौर की चुनौती स्वीकारते हुए एक्सरसाइज करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कोहली ने अपना वीडियो शेयर करते हुए तीन खास लोगों को ऐसा करने की चुनौती दी है. इनमें प्रधानमंत्री मोदी, महेन्द्र सिंह धोनी और अनुष्का शर्मा का नाम शामिल है.

 

प्रधानमंत्री ने विराट की चुनौती स्वीकारी

इधर प्रधानमंत्री मोदी ने विराट की चुनौती स्वीकर ली है, उन्होंने ट्विट का जवाब देते हुए लिखा है कि वे जल्द अपना एक्ससाइज करते हुए वीडियो शेयर करेंगे.

गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्री और पूर्व ओलंपियन राज्यवर्धन सिंह राठौर ने एक्सरसाइज करते एक वीडियो शेयर किया था. साथ ही उन्होंने विराट कोहली, साइना नेहवाल और रितिक रोशन को ऐसे ही वीडियो शेयर करने का चैलेंज दिया था.  राठोर के ट्विट के बाद #HumFitTohIndiaFit  हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.

सायना ने कुछ इस अंदाज में दिया था चुनौती का जवाब

सायना नेहवाल ने राज्यवर्धन सिंह राठौर की चुनौती को स्वीकारते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया साइड पर अपलोड किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सायना ने तीन लोगों को यही चुनौती दी है इनमे – तेलगु फिल्म स्टार राणा दग्गूबती, बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और क्रिकेटर गौतम गंभीर का नाम शामिल है.

हिट है किरण रीजीजू का अंदाज

राज्यवर्धन राठौर द्वारा शुरू किया गया हम फिट तो इंडिया हिट एक तरह का कैंपेन बन गया है. इसी अंदाज में एक और मंत्री किरण रिजिजू ने भी अपने दफ्तर में एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो शेयर किया

अपने एक्सरसाइज का वीडियो शेयर करते हुए रिजिजू ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू , सलमान खान और सौम्या टंडन को चुनौती दी है.