केन्द्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने फिटनेस को लेकर ट्विटर पर एक मुहिम छेड़ी है इसका देशभर में व्यापक असर दिख रहा है. दरअसल राज्यवर्धन राठौर ने ट्विटर पर एक्सरसाइज करते हुए वीडियो शेयर किया है. साथ ही उन्होंने #HumFitToIndiaFit के तहत विराट कोहली , सायना नेहवाल और रितिक रोशन को चैलेंज किया था. इस पर रितिक ने अपना वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में रितिक एक सड़क पर सायकल चला रहे हैं. साथ ही एक हाथ से वीडियो भी बना रहे हैं. रीतिक इस दौरान कान में ईयर फोन भी लगाए हैं.
This initiative makes me so proud ! Bravo @Ra_THORe #HumFitTohIndiaFit #FitnessChallenge this is how I commute to my office everyday. sitting static in a car is such a waste. Walk, cycle, jog, feel the earth, feel India 🇮🇳 get FIT! pic.twitter.com/twoI1vna9c
— Hrithik Roshan (@iHrithik) May 22, 2018
इस तरह आम सड़क पर साइकिल चलाना खतरनाक हो सकता है. रितिक लिखते हैं कि वे अक्सर ऑफिस इसी तरह साइकिल से जाते हैं ये फिटनेस के लिए भी अच्छा है, साथ ही पर्यावरण के लिए भी अच्छा है. लेकिन इस तरह मोबाइल से वीडियो बनाते और ईयर फोन लगाकर साइकिल चलाना किसी हादसे का कारण भी बन सकता है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए रितिक ने अपने परिवार, टाइगर श्राफ और कुणाल कपूर को चुनौती दी है.
इस पर टाइगर श्राफ ने भी अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वे कसरत करते हुए कम स्टंट करते ज्यादा नजर आ रहे हैं. हमारी सलाह है कि इस तरह का स्टंट बिना विशेषज्ञ के करना खतरनाक साबित हो सकता है.
Tareeke anek par maksad sirf ek #HumFitTohIndiaFit – great initiative by @Ra_THORe sir 🙌 thank you @iHrithik sir, i’d like to nominate @sonamakapoor, @karanjohar and @FarOutAkhtar to take the #FitnessChallenge forward. pic.twitter.com/1tdAaVEBQE
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) May 23, 2018
पिछले दो दिन में इस मुहिम ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है . और इस तरह की चुनौती को स्वीकारते हुए कई बॉलीवुड, खेल जगत और राजनेता भी अपना फिटनेश केयर वीडियो शेयर कर रहे हैं. रितिक रोशन और टािगर श्राफ को फिल्म इंडस्ट्री का सबसे फिट हिरो माना जाता है. इस मामले में दोनों की जबर्दस्त फैन फॉलोविंग है. लेकिन इन सितारों ने जो वीडियो शेयर किए हैं वो उनके फैंस दोहराने से बचें.