रेणु अग्रवाल, धार। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे दो राइफल शूटर की अनियंत्रित एसयूवी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसे में शूटर नमन पालीवाल की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे की हालत गंभीर है। जिसे इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है।
दोनों खिलाड़ी एसयूवी कार में सवार होकर इंदौर की ओर से आ रहे थे। धार के समीप फोर लेने में गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और कई पलटी खाते हुए दूसरी ओर जा गिरी। गाड़ी में महिला एवं पुरुष खिलाड़ी मौजूद थे। हादसे में कार सवार नमन पालीवल की मौत हो गई। वहीं उसकी साथी खिलाड़ी हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गई हैं।
इसे भी पढ़ें ः मौसम : MP में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
हादसे की सूचना पर डायल 100 को दी गई। जिसके बाद घायल को 108 एंबुलेंसे से धार के जिला अस्पताल रवाना किया गया। हादसे में गंभीर रुप से घायल युवती को इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कार में सवार दोनों युवक-युवती राइफल शूटर हैं और वे राजस्थान के सीकर में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे थे।
इसे भी पढ़ें ः 8 साल की मासूम से दुष्कर्म और हत्या के दोषी की फांसी की सजा उम्रकैद में बदली, अंतिम सांस तक रहना होगा काल कोठरी में
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक